नर्मदा जी का तट बरमान Narsinghpur | m p vacationer weblog | Rd science and poetry



Barman is a city on the banks of the Narmada River within the Narsinghpur district of Madhya Pradesh, India. It’s within the Mahakoshal area within the geographic heart of India.Many historical temples could be discovered right here. Close to to Barman city is Rajmarg nationwide freeway

बरमान, नरसिंहपुर, सागर, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 पर 24 कि.मी. एवं करेली रेल्वे स्टेशन (इटारसी-जबलपुर) से 12 कि.मी. की दूरी पर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है । यह परमपिता ब्रम्हा जी की यज्ञ स्थली एवं रानी दुर्गावती का मंदिर हाथी दरवाजा तथा बराह प्रतिमा दर्शनीय हैं । यहां नर्मदा नदी सात धाराओं में बहती है । यहां पर मकर संक्राति से बसंत पंचमी तक मेला लगता है । जिसमें जिला प्रशासन की ओर से जन-जागरण हेतु विभिन्न विभागों-कृषि, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की प्रदर्शनी लगाई जाती है ।

बरमान के पास सतधारा में नर्मदा का अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलता है। इससे आगे कुछ ही दूरी पर बने कुंड भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र हैं।

सतधारा से आगे और बरमान के बीच अर्जुन कुंड, भीम कुंड, सूरज कुंड और भूत कुंड सहित कुल सात कुंड है। कहा जाता है कि सतधारा में एक ही रात में पांचों पांडवों ने मां नर्मदा की धारा को बांधनेका प्रयास किया था पर वे असफल रहे थे। बाद में उन्होंने भी नर्मदा मैया की महिमा को समझा और उनके आगे नतमस्तक हुए। बताया जाता है कि ये कुंड प्राकृतिक हैं। और सदियों पुराने हैं। इनके निर्माण के संबंध में भी स्पष्टत: किसी के पास जानकारी नही है।

source